हिन्दी कविता- दशहरा है हिंदुओं का त्योहार (Hindi poem for kids)
दशहरा है हिंदुओं का त्योहार
इसे बच्चे मनाना चाहते हर बार
रामजी ने पाई थी रावण पर जीत
सच्चाई की बुराई पर जीत का है यह प्रतीक
इस त्योहार का है लोग आनंद उठाते
बुराई छोड़ अच्छे कर्म करने की कसमें है खाते
रावण, कुम्भ्करन और मेघनाद का पुतला है जलता
रामजी की लंका पर जीत का डंका है बजता
बच्चे बूढ़े सब खाते हैं मिठाई
एक दूसरे को देते हैं बधाई
Also see video of this Poem
More hindi Poems for kids