हिन्दी कविता- आया दही हांड़ी का त्योहार (Hindi poem for kids)
आया दही हांड़ी का त्योहार
है ये बड़ा मजेदार
ये बड़ी अच्छी प्रतिस्पर्धा
इसे खेलने से ना कोई डरता
छोटे छोटे गोविंदा और बच्चे
एक दूसरे के उपर चढ़ते
सब एक दूसरे पे करते भरोसा
हर एक में दिखता जोश अजब सा
सब का लक्ष्य मटकी तोड़ना
इनाम जीतकर घर को लौटना
हमारी कामना किसी को चोट ना आए कदाचित्
ताकि ये त्योहार रहे खूबसूरत और विचित्र
Also see Video of this poem
More hindi Poems for kids